नई टेक्नोलॉजी के पुलिस को साथ तैयार होना होगा: सीएम कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिंटो हाल में आईपीएस आफिसर्स कानक्लेव 2020 को संबोधित करते हुए कहा, कि प्राविधिकी के अधिकारपूर्ण उपयोग से भविष्य की पुलिस फोर्स के पास हथियारों के बदले में प्रौद्योगिकी उपकरण से तैयार होगी। पुलिस को इसलिए अभी से नई नई प्रौद्योगिकी से मेल–जोल करना होगा और उन्हें अपनाना सीखना होगा। राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए पुलिस बल को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तमता मार्ग के लिये शासन-प्रशासन के सभी अंगों में सामंजस्य आवश्यक है।
RANJANA