धौनी के संन्यास को लेकर विराट का बड़ा बयान
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैच से एक दिन पहले विराट कोहली ने धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा है कि भारतीय टीम अगली कुछ सीरीजों में नए खिलाड़ियों को मौका देगी। तो वही टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अगली कुछ सीरीज में टीम में नए चेहरे दिखेंगे। घरेलू मैच और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा। इसका कारण ये है कि हम आगामी टी-20 विश्व कप के लिए बेहतर टीम तैयार कर रहे हैं।
वहीं, जब कप्तान विराट कोहली से महेंद्र सिंह धौनी के सन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, संन्यास की यह उनका निजी निर्णय होगा,और उनका अनुभव हमेशा टीम के काम आया है। बता दें कि धौनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वेस्टइंडीज दौरे के बाद वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी नज़र नहीं आएंगे।
आगे आपको यह भी बता दे की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच मोहाली और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी।