धार्मिक स्थलों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने देश तथा प्रदेश में कोरोना वायरस के दौरान पैदा हालतों का जायजा लेने के लिए शिमला से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिया बैठक की.
इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. संबंधित उपायुक्त अपने जिलों में ऐसे धार्मिक स्थलों का ब्यौरा प्रदान करेंगे, इसलिए कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तब्लीगी जमातियो से आग्रह करने के उपरान्त निजामुद्दीन जमात कि सभा में शामिल लेने वाले 12 व्यक्ति अपनी मर्जी से सामने आकर अपनी यात्रा का ब्यौरा दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन तब्लीगी जमातियों के 50 से अधिक पास के लोगों ने भी अपनी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इन सभी 60 से अधिक व्यक्तियों को क्वारटीन में रखा गया है तथा उनकी जांच की जा रही है.
RANJANA