धार्मिक जलसे में कोरोना से संक्रमित मिले 24 लोग, 350 हुए भर्ती: दिल्ली
दिल्ली में धारा-144 लागू होने के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में हुए जलसे में शामिल 2000 लोगों में से 24 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कोहराम मच गया है। वही, महामारी के 350 लोगों में लक्षण मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ जलसे से तेलंगाना लौटे छह लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान दिल्ली सरकार ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए तब्लीगी जमात के मरकज संचालकाें पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के अतिरिक्त यूपी, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु व तेलंगाना सरकार आयोजन में शामिल लोगों को खोजा जा रहा है।
बता दे 15 मार्च के बीच निजामुद्दीन स्थित मरकज में जलसे में सऊदी अरब, दुबई, उजबेकिस्तान, इंडोनेशिया और मलयेशिया के अतिरिक्त देश के कई राज्यों से लोग आए थे। इनमें 600 भारतीयों सहित करीब 2000 लोग थे। लॉकडाउन से पहले बड़ी संख्या में लोग चले गए थे, लेकिन सोमवार को मरकज में 24 लोगों के पॉजिटिव पाए गए,
RANJANA