धर्म, जाति के आधार पर पक्षपात नहीं करते: आर्मी चीफ नरवाने
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि सेना लैंगिक समानता लाने के लिए प्रयासरत है और महिला अफसरों को स्थायी कमीशन प्रदान करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस दिशा में सबोधगम्यता प्रदान करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा, सेना ने हर परिमाण पर महिलाओं की भर्ती की पहल की है। सैन्य पुलिस केंद्र और स्कूल कोर में 100 महिला सैन्यकर्मियों के पहले बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जनरल नरवाने ने कहा, सेना किसी जवान से धर्म, जाति, वर्ण और लिंग के आधार पर पक्षपात नहीं करती। सेना का दृष्टिकोण निरंतर से ऐसा ही रहा है,
RANJANA