धर्मेंद्र प्रधान ने वैश्विक ऊर्जा कंपनियों से देश में निवेश करने का किया आग्रह
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वैश्विक ऊर्जा कंपनियों से देश में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती ऊर्जा उपभोक्ता अर्थव्यवस्था में निवेश करें। इसके लिए सरकार स्थिर नीति और बेहतर विनियामकीय प्रशासन मुहैया कराएगी।
बता दे सेरावीक सम्मेलन के रात्रिभोज के दौरान प्रधान ने कहा कि सरकार 2022 के नए भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं वैश्विक और घरेलू उद्योगों से आह्वान करता हूं कि वह उन भुगतानो पर बात-चीत करें जो देश के ऊर्जा लक्ष्य के चारों आधार स्तंभों का विस्तार करें। देश के ऊर्जा लक्ष्य के चार आधार स्तंभ ऊर्जा तक पहुंच, बेहतर क्षमता, निरंतरता और ऊर्जा सुरक्षा हैं।’
POSTED BY
RANJANA