21 जनवरी को जबलपुर गन कैरिज फैक्ट्री में तैयार हुई 155 एमएम 45 कैलिबर धनुष तोप का लॉन्ग प्रूफ रेंज में पहली बार शक्ति परीक्षण हुआ। बता दे दोनों ही तोप 37 से 40 किलोमीटर के बीच निशाना साध सकती हैं। इनका निर्माण गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर में किया गया है।
RANJANA