द्वारका से नजफगढ़ सिर्फ 6 मिनट में: मेट्रो
बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आज से दिल्ली के अन्य इलाकों में आना-जाना आसान हो जाएगा। तो वहीँ द्वारका से नजफगढ़ के बीच बनाई गई नई मेट्रो लाइन शुक्रवार शाम से आम जनता के इस्तेमाल के लिए खुल जाएगी, साथ ही इसके बाद लोग इस लाइन पर मेट्रो से सफर कर सकेंगे। यह मेट्रो लाइन लोगों का सफर कितना आसान कर देगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 6 मिनट 20 सेकंड में लोग द्वारका से नजफगढ़ या नजफगढ़ से द्वारका पहुंच सकेंगे। अभी ट्रैफिक जाम और खराब सड़क की वजह से इतनी दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट या कई बार आधा घंटा तक लग जाता है।
posted by : kritika