दोपहिया टैक्सियों के एप आधारित संचालन से किसानों को मिलेगी सहायता: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के परिवहन मंत्रियों को सजेशन दिया है कि ग्रामीण इलाकों में एप आधारित दोपहिया टैक्सियों का प्रचालन करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस फैसले से किसान सम्प्रदायों को दोपहिया टैक्सियों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता किया जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतरराज्यीय सीमा यातायात को आरामदायक बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इससे आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों, लोरियों को दिक्कत का मुकाबला नहीं करना पड़ेगा, जिससे कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आवश्यक सामानों के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। बता दे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सिर्फ आवश्यक चीजों का ही निर्माणऔर वितरण हो रहा है।
RANJANA