देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर का पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने देहरा पहुंचने पर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने तहसील देहरा में उठाऊ पेयजल योजना ढलियारा, सूरजपुर की वितरण प्रणाली के सुधार एवं संवर्धन का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत पंचायत चुदरेहड़, सुनेहत एवं नलेटी के विभिन्न गांवों के लिए 781.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया।
RANJANA