देश-विदेश में प्रसिद्ध हुआ इंदौर का स्वच्छता मॉडल
देश-विदेश में इंदौर का स्वच्छता मॉडल प्रसिद्ध हो गया है। नगर निगम अभी तक इसे ब्रान्डिंग के लिए मुफ्त में दिखाता था। लेकिन अब देखने आने वालाें की बढ़ रही संख्या को देखते हुए फीस वसूलना शुरू कर दी है। बता दे सफाई मॉडल को देखने के लिए अब हर व्यक्ति को 7 हजार रुपए चुकाने होंगे।
इसी दौरान केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और निकायों को स्वच्छता के लिए इंदौर मॉडल को सीखने की अच्छी शिक्षा, सम्मति दी है। इसका परिणाम यह है कि जिस भी शहर में स्वच्छता का काम शुरू होता है, वह एक टीम इंदौर भेज देता है। इसमें अफसरों का काफी समय, पैसा खर्च हो रहा था।
POSTED BY
RANJANA