देश में मई तक बनने लगेगी टेस्टिंग किट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
चीन से मंगवाई गईं कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट के लिए टेस्टिंग किट ने विश्वासघात किया है. इसके पश्चात अब भारत ने अपने यहां पर ही टेस्टिंग किट बनाने पर काम शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज इसी मुद्दे पर एक पुनरीक्षण बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हम अपने यहां टेस्टिंग किट बना लेंगे, जिसके बाद एक दिन में एक लाख टेस्ट किए जा सकेंगे.
डॉ. हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग सहित अन्य संगठनों के साथ बातचीत के बाद ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक, जैव तिथि विशेषज्ञ वैक्सीन को बनाने पर भी काम शुरू कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त जेनेटिक सीक्वेंसिंग को लेकर भी अध्ययन शुरू हो गया है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हम मई माह तक देश में RT-PCR, टेस्टिंग किट बनाने में कामयाब हो जाएंगे. इसको लेकर संपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, केवल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से इजाजत मिलने के बाद उत्पादन शुरू हो जाएगा. देश में 31 मई तक प्रतिदिन एक लाख टेस्ट हो पाएंगे.
RANJANA