देश में फंसे विदेशियों को दी बड़ी राहत: सरकार
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते देश में फंसे विदेशियों को बड़ी राहत प्रदान की है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार ने विदेशी नागरिकों के औपचारिक वीजा और ई-वीजा को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते 24 मार्च को 21 दिन के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था। इसके चलते विदेशी नागरिक जहां के तहां फंस गए थे। इस एलान से उन विदेशी नागरिकों को मदद मिली है जिनके वीजा की अवधि इस महीने समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। इस सहायता से विदेशी नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
RANJANA