देश में पर्यटन स्थलों को प्रसिद्ध बनाएंगे: सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने कहा कि पूरे देश में झारखंड की खनिज संपदा के मामले में अलग पहचान है. वहीं धार्मिक व पर्यटन स्थलों के मामले में भी प्रदेश की अलग सार्थकता है. सरकार पर्यटन स्थलों को विस्तृत स्तर पर विकसित करेगी. और देश में नंबर वन बनाएगी. इसी दौरान सीएम ने बौधगया से कौलेश्वरी होते हुए इटखोरी तक की संयोजकता को और बेहतर बनाने का भी ऐलान किया. और कहा कि राज्यवासियों की समृद्धि और विकास के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है. बता दे सीएम तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करने चतरा पहुंचे थे.
RANJANA