देश में दो साल में पांच हज़ार वर्ग किमी बढ़ा हरित क्षेत्र: मोदी सरकार
वन क्षेत्र की स्थिति में केंद्र सरकार ने रिपोर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, देश के हरित क्षेत्र में पिछले दो सालों में 5,188 वर्ग किमी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें वन क्षेत्र और वन से भिन्न पेड़ों का हरित क्षेत्र भी शामिल है. इसी दौरान जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट 2019 जारी करते हुए बताया कि देश का वन क्षेत्र सभी श्रेणियों में बढ़ा है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि सघन वन क्षेत्र, विरल वन क्षेत्र और सामान्य वन क्षेत्र, तीनों श्रेणियों में बढ़ोतरी दर्ज करने वाला भारत एक मात्र देश है.
POSTED BY
RANJANA