देश में चल रहे प्रदर्शन पर कंगना ने दिया बयान: बिहार
दैनिक भास्कर उत्सव के तीसरे दिन गांधी मैदान के बापू सभागार में कंगना ने देश के कई हिस्सों में चल रहे प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि हमें आजादी तो 1947 में मिल गई थी लेकिन स्वराज अब आया है। स्वराज बड़ी बात है। बहुत सारे लोग जो दंगे कर रहे हैं वह देशहित में नहीं है। दंगा करना, पंगा लेना नहीं है। पंगे लीजिए लेकिन हमेशा देश हित में।
RANJANA