देश में कोरोना संक्रमण के 20,900 से ज्यादा हुए केस
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जारी हुए लॉकडाउन को करीब एक माह पूरा हो गया. यद्पि , इसके बाद भी कोरोना का संक्रमण भारत में रुकने का नाम नहीं ले रहा. देश में कोरोना संक्रमण के 20,900 से ज्यादा केस हो गए हैं और करीब 690 से अधिक लोगों की मौत चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,405 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई हैं. यद्पि, इसी के साथ ही कुछ स्थानों से राहत की जानकारी भी मिली हैं.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि देश में 12 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं ,जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है.
RANJANA