देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 32 से अधिक हुई मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई है चूँकि 905 से अधिक नए मामलो की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 8,355 पहुंच गयी है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा, कि भारत में कोरोना महामारी से अभी तक 273 लोगों की मौत हो गयी है। यद्पि, 716 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संकट है जिससे राष्ट्र ही नहीं पूरा विश्व लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संचालन में हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अग्रवाल ने बताया कि सरकार निजी क्षेत्र के साथ मिलकर कोरोना के रोगियों के लिए जांच की सुविधा बढ़ा रही है। इसका सहयोग करने के लिए भारत में 14 मेंटर मेडिकल कॉलेजों को चिन्हित किया गया है। इसमें एम्स, निम्हांस के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट आदि को साथ लेकर चिकित्सा क्षमता बढ़ाने पर रजामंदी बनी है।
RANJANA