देश में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी से बढ़त
भारत में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़कर 3,365 से अधिक हो गए हैं, वही, मरने वालो की संख्या 77 तक पहुंच गई है. जबकि 3,025 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं, इसी के साथ 260 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 24 मौत हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 10 मौत, तेलंगाना में सात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं.कर्नाटक में चार लोगों की जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं. वही, आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
RANJANA