देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने आज सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है। इसी दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई है, उन्होंने 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह ली। जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 17 महीनों का है। वे 23 अप्रैल 2021 में रिटायर होंगे। ।
आपको बता दे जस्टिस बोबडे 2000 में बॉम्बे हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। फिर 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। अप्रैल 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति दी गई। जस्टिस बोबडे पूर्व सीजेआई गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति में शामिल थे,
POSTED BY
RANJANA