देश की पहली मोबाइल लैब कोरोना की जांच के लिए हुई तैयार
देश में आज अपनी तरह की पहली मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक्स लेबोरेटरी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए राष्ट्र में ऐसी पहली लैब तैयार की गई है जिसे रक्षा से संबंधी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बनाया है.
डीआरडीओ ने कोरोना के संक्रमण की बढ़ोत्तरी को देखते हुए इसका गठन किया है. कोरोना संक्रमण की जांच और इस पर अनुसंधान हो सके, इसके लिए यह लैब तैयार की गई है. इस मोबाइल लैब की आवश्यक विशेषता यह है कि प्रतिदिन इसमें 1-2 हजार नमूनों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि पीएम मोदी के संचालन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वक्त पर कई निर्णय लिए गए जिसकी वजह से देश में आज हालात अन्य देशों के मुकाबले में अच्छे है. इसी के साथ ही उन्होंने डीआरडीओ की इस बात के लिए बहुत प्रशंसा की है कि सिर्फ 15 दिन में बायो सेफ्टी लेवल 2 और लेवल 3 के लैब की शुरुआत कर दी गई है.
RANJANA