देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई भारी गिरावट
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार मार्च के समाप्त सप्ताह में 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। 20 मार्च को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। आरबीआइ के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.98 अरब डॉलर घटकर 469.91 अरब डॉलर रह गया था। कथनीय है कि उस सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक रुपये में गिरावट पर नियंत्रण के लिए की आपूर्ति कर रहा था। इस कारण से मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी।
RANJANA