देश और उत्तर प्रदेश में ५० वर्ष तक शासन करेगी भाजपा- योगी
एक प्रसिद्ध मैगज़ीन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई बातचीत में बताया अपने डेढ़ साल का सफर …..
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद यूपी के मुख्यमंत्री भाजपा की चुनावी रैलियों के मुख्य आकर्षण थे. चुनाव के दौरान यूपी में मोदी ने 29 और अमित शाह ने 27 तो योगी आदित्यनाथ ने 137 सभाए करके पूरे सूबे को मथ डाला था.
आपको बता दे लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 62 पर जीत दिलाकर योगी आदित्यनाथ पार्टी के भीतर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे. लोकसभा चुनाव के बाद 28 मई को योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में छुट्टा पशुओ के आतंक से लोगो को छुटकारा दिलाने के लिए “कॉर्पस फंड’ के गठंधन का निर्णय लिया गया तो वहीँ सरकार ने “यू पी गो संरक्षण एव संवर्धन कोष नियमावली -2019 “को मंजूरी देकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप पर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. गोरखनाथ मठ के महंत से देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ का सफर आधे पड़ाव पर पहुंच गया है तो वही अब यहाँ से आधा और निर्णायक रास्ता शुरू होता है. यही से योगी आदित्यनाथ के राजनैतिक कद की सीमा अब तय होगी .