देशवासियों को बेहतर भविष्य के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने के निर्णय को देश के पक्ष में बताते हुए कहा, भारतवासियों को बेहतर भविष्य के लिए आज संकटो का मुकाबला करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि आप इस बीमारी की चुनौती को पराभूत करने के अपने प्रस्ताव को और मजबूत करें। उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें आज कुछ परेशानिया उठानी पड़ेंगी। अंत में हमारी ही जीत होगी। यह युद्ध कितना लंबा चलेगा , यह हम लोगों पर पराधीन है।
इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा, लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने की प्रधानमंत्री का ऐलान, कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध हमारे साझा अभियान में जनता की चिंताओं को प्रतिबिंबित करती है। यह इस सामान्य गलतफहमी को रेखांकित करती है कि अभी तक देश इस युद्ध में कामयाब रहा है। परंतु अभी भी कोई रियायत देने का मौका नहीं है।
RANJANA