निजामुद्दीन मरकज में एकत्र लोगों की खोजबीन जारी
देशभर में निजामुद्दीन मरकज में एकत्र हुए लोगों को खोजा जा रहा है। केन्द्र से लेकर राज्य सरकार में इस मामले का खुलासा होने के बाद से कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने जानकारी दी है, कि पुणे से निज़ामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की कुल तादाद 126 से अधिक है, उनमें से कई लोग या तो पुणे से बाहर हैं या फिर उन्हें चिन्हित नहीं किया जा सकता है। इसी दौरान उन्होंने बताया है कि निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले को लेकर 58 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, किसी में भी लक्षण नहीं हैं। वही कोरोना वायरस के नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है, दूसरे लोगों की पहचान की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में धार्मिक सभा तब्लीगी जमात में भाग लेने के आये दिल्ली की 16 मस्जिदों में एकत्रित हुए विदेशी नागरिकों सहित लोगों के संबंध में लिए गए तुरंत निर्णय के बारे में दिल्ली सरकार को पत्र लिखा। इसके मुताबिक, ऐसे ही 157 लोग थे जिनमें 13 किर्गिस्तान, नौ बांग्लादेश, आठ मलेशिया, सात अल्जीरिया और ट्यूनिशिया, बेल्जियम और इटली का एक-एक नागरिक शामिल है। बाकी बचे लोग भारतीय हैं।
RANJANA