देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना पर कसा तंज
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी की नागरिकता छीन नहीं रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने के लिए है. लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.
फडणवीस ने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक शिवसेना भी कह रही थी कि बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाए. लेकिन सत्ता के लालच ने उन्हें गूंगा बना दिया है. सत्ता आएगी और जाएगी, लेकिन राष्ट्र रहना चाहिए. हम सत्ता की कुर्सी को लात मार देंगे, लेकिन अपने राष्ट्र से कभी समझौता नहीं करेंगे.
POSTED BY
RANJANA