देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व को बीजेपी और शिवसेना को जोड़ने वाली डोर को दिया करारा जबाब
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व को भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को जोड़ने वाली डोर करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में गठबंधन बीजेपी-शिवसेना अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगा.
बता दे नामांकन दाखिल के आखिरी दिन सीएम फडणवीस के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन में कौन बड़ा भाई है, यह अब मुद्दा नहीं है.
फडणवीस ने कहा कि विधानसभा की कुल 288 सीटों में शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA के छोटे घटक जैसे आरपीआई और आरएसपी 14 सीटों पर लड़ेंगे. वहीं शेष 150 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. शिवसेना भी विधान परिषद में बीजेपी के कोटे से दो सीटों की उम्मीद कर रही है.
POSTED BY
RANJANA