देवेंद्र फडणवीस की किताब का उद्धव ने किया विमोचन: मुंबई
देवेंद्र फडणवीस के द्वारा लिखी किताब ‘अर्थसंकल्प: सोप्या भाषेत’ का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विमोचन किया। इसी दौरान उद्धव ने कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस की प्रशंसा की।
उद्धव ने कहा, ‘फडणवीस आपने हमारे बजट से पहले अपनी किताब लिखी है। आप ऐसे ही अगले 5-10 साल तक हमारे बजट पर किताबें लिखते रहें। इससे हमें अपने हिस्से की कमियां पता चलेंगी।’
RANJANA