दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनल प्रीपेड यूजर्स को दिया तोहफा
दूरसंचार मंत्रालय ने कोरोनावायरस के कारण से लॉक डाउन होने की वजह से बीएसएनल के करोड़ों प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स को उपहार दिया है, इस दौरान केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 20 अप्रैल तक बीएसएनल प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स के नंबर बिना रिचार्ज के भी चालू रखने का आदेश दिया है। इसी के साथ ही इन ग्राहकों को तुरंत 10 रुपये का बैलेंस भी प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाएगा। बता दे ये आदेश बीएसएनल के हर टेलिकॉम सर्किल के प्रीपेड उपयोगकर्ता के लिए लागू होगा।
वही, अन्य पब्लिक टेलिकॉम कंपनियों को भी TRAI ने आदेश दिया था कि जिन प्रीपेड यूजर्स की वैधता लॉक डाउन के दौरान खत्म हो रही है उनकी वैलिडिटी बढ़ाई जाए।
RANJANA