दुष्यंत चौटाला ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का किया उद्घाटन: हरियाणा
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की याद में किसान दिवस मनाया गया। इसी दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पदम श्री प्रो. वीपी सिंह उपस्थित हुए। डिप्टी सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नौ फीट ऊंची तांबे से बनी प्रतिमा का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बायो गैस प्लांट का दौरा भी किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 22 प्रगतिशील किसानों को डिप्टी सीएम ने सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने किसानों के उत्थान के लिए अपनी तरफ से एचएयू को 31 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
POSTED BY
RANJANA