दुर्घटनाओं में मौतों के लिए सरकार ने बढ़ाई मुआवजा राशि: कोल इंडिया
केंद्र सरकार ने कोयला खदानों की दुर्घटनाओं में मौतों के लिए मुआवजा राशि में 300 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. वहीँ कोल इंडिया और उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इस घोषणा का लाभ मिलेगा. बता दे सरकार के इस ऐलान के बाद ऐसे हादसों में मरने वालों के लिए मौजूदा 5 लाख रुपये की राशि की जगह 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
साथ ही केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों में काम कर रहे 3.5 लाख से अधिक कामगारों को बड़ी सौगात दी है. बता दे कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक दिवसीय यात्रा के दौरान जोशी ने यह घोषणा की है.
POSTED BY ; KRITIKA