दुनिया समाज के भीतर मतभेदों को गलत दृष्टिकोण से देखने से पीड़ित है: मोहन भागवत
राष्ट्रीय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय राजधानी में मेडिकल डायलिसिस के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारतीयों का मानसिकता विविधता में एकता ढूंढने की है न कि एकता में विविधता। उन्होंने कहा कि इन दिनों जाति, धर्म और राजनीतिक जुड़ाव के आधार पर मतभेद समाज पर भारी पड़ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सारी दुनिया समाज के भीतर मतभेदों को गलत देखने से पीड़ित है। ऐसे में भारतीयों को इस प्रवृति को सुधारने में नेतृत्व करना चाहिए।
POSTED BY -RANJANA