जनवरी 2020 में नॉन गेमिंग एप में टिकटॉक दुनियाभर में नंबर वन बन गया। बता दे इसे 10.4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, वही, दूसरे नंबर पर वॉट्सएप नौ करोड़ बार। भारत में टिकटॉक भद्दा कंटेंट को लेकर भी विवादों में रहा है। यह एप चीनी कंपनी बाइट डांस का है और यह दुनिया का सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है।
RANJANA