दीप महारास आयोजन में युवाओं ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गुजरात कच्छ के हमीरसर तालाब पर वचनामृत महोत्सव दीप महारास का आयोजन में एक हजार युवा प्रदीप्त दीये हाथ में लेकर निर्धारित सर्कल में नाचे। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार के फॉर्मेशन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
सूत्रों के अनुसार, दीप महारास करीब 30 मिनट तक चला। इसके लिए करीब 15 दिन से तैयारी चल रही थी। दीप महारास के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आयोजन के समय लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सुपरविजन अधिकारी मिलन सोनी भी शामिल रहे।
POSTED BY
RANJANA