दीपक चाहर ने जीता सबका दिल, सौरव गांगुली ने ट्वीट कर की तारीफ

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने ऐसा प्रदर्शन किया जो लोगों को कई सालों तक याद रहेगा. तो वहीँ मैच में न केवल उन्होंने सात रन देकर छह विकेट झटके बल्कि टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलने वाले दीपक ने पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शफीउल इस्लाम को आउट किया और उसके बाद अपने अगले यानी पारी के 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. साथ ही मैच में उन्होंने बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास, सौम्य सरकार और मोहम्मद मिथुन के विकेट भी झटके, इसमें से लिटन और सौम्य को तो उन्होंने लगातार गेंदों पर आउट किया. बता दे भारत ने मैच 30 रन से जीतकर सीरीज और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की है.

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट के नए स्टार बनने की राह पर आगे बढ़ रहे दीपक की जमकर प्रशंसा की और वहीँ बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दीपक चाहर, रोहित शर्मा और बीसीसीआई को जीत पर बधाई. इतनी अधिक ओस में ऐसा करना आसान नहीं होता.’

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *