दिसंबर से निर्वाचित डिवाइस में नहीं चलेगा नेटफ्लिक्स
दुनिया की सबसे प्रसिद्ध वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक नेटफ्लिक्स दिसंबर से कुछ डिवाइस से पूरी तरह से बंद हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कोरियाई कंपनी सैमसंग और अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रोकू के डिवाइस में कुछ टेक्निकल समस्या के चलते नेटफ्लिक्स चलना बंद हो जाएगा। इन डिवाइस में चुनिंदा स्मार्ट टीवी मॉडल समेत कई मीडिया प्लेयर सम्मिलित है।
साल 2010 से 2011 के बीच आई ‘सी’ और ‘डी’ मॉडल नंबर वाली सैमसंग स्मार्ट टीवी के ग्राहकों को इस समय समस्या का सामना करना पड़ेगा। इन डिवाइस में मिलने वाली इन-बिल्ट नेटफ्लिक्स ऐप 1 दिसंबर से पूरी तरह से बेकार हो जाएगी।
POSTED BY
RANJANA