दिशानिर्देशों के तहत शुरू हुए कई उद्योग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड पीएम के मंत्र ‘पूरे जी-जान से काम कर रहा है. भारत सरकार की दिशानिर्देशों का कठोरता से पालन करते हुए मंदता से आर्थिक स्थिति ठीक करने पर काम कर रहे हैं. वही, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां काम कर रही हैं. दिशानिर्देश के अंतर्गत कई उद्योग शुरू किए गए हैं. इसी के साथ ही अक्षय तृतीया पर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले गए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गठित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में उपस्थित हुए.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के वक्त पर लिए गए साहसी फैसले से देश आज स्वंय को सुरक्षित उत्तेजना कर रहा है. हर देशवासी प्रधानमंत्री को अपने अभिभावक के तौर पर देख रहा है. मुख्यमंत्री ने ये संकेत दिए कि मनरेगा में रोज़गार की समय-सीमा को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किया जाए.
RANJANA