दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दवाओं व मेडिकल उपकरणों की सप्लाई का बना हब
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को नागरिक विमानन मंत्रालय ने आज कोरोना संक्रमण संबंधित सभी मेडिकल सामानों के वितरण व सप्लाई के लिए हब में रूपान्तरित कर दिया है। बता दे इस काम के लिए हवाई अड्डे का 3800 वर्ग मीटर का क्षेत्र दिया गया है।
कथनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत से ही दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चिकित्सा सामग्रियों के आयात व निर्यात की सुविधाएंं उपलब्ध कराने में सहायता कर रहा है। यहां प्रतिदिन 20-22 कार्गो विमान का संचालन हो रहा है। अब मंत्रालय की तरफ से इसे औपचारिक तौर पर चिकित्सा सामग्रियों के आयात व निर्यात के लिए बड़े हब में परिवर्तित कर दिया गया है।
RANJANA