दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी हुई घोषित
सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है और साथ ही 5 नवंबर तक किसी भी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है । वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली इस समय गैस चैंबर बन चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु प्रदूषण 500 के स्तर तक पहुंच गया, जो बेहद खराब है।”
तो वहीँ भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण के चलते स्टेडियम में मास्क पहनकर अभ्यास किया। वहीँ गुरुवार को लिटन दास ने भी मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी।
POSTED BY : KRITIKA