दिल्ली में नॉर्थ इंडिया का पहला खुला गार्बेज कैफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जगह-जगह लागू हो रहा है. इसी के चलते दिल्ली में नॉर्थ इंडिया का पहला गार्बेज कैफे खुला है जिसके तहत प्लास्टिक वेस्ट दे कर खाना खाया जा सकता है. आपको बता दे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका के एक मॉल के साथ मिलकर यह पहल की है. यहां रिसाइकिल किए जाने लायक प्लास्टिक कचरा देकर खाने की दुकान में मनपसंद खाना लिया जा सकता है.
POSTED BY
RANJANA