दिल्ली में तीन नए और हॉटस्पॉट ज़ोन हुए घोषित
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट ज़ोन की संख्या 71 हो गई है. जो शुक्रवार को 68 हॉटस्पॉट ज़ोन थे. इस दौरान अब तीन नए और हॉटस्पॉट ज़ोन को जोड़ा गया हैं. इजराइल कैंप, बुधनगर इंद्रपुरी और EA ब्लॉक, इंद्रपुरी हैं. दिल्ली में कल कोरोना वायरस के संक्रमित केस 65 से अधिक नए मामले आये थे. वही, मरकज़ की संख्या 1080 तक पहुंच चुकी है. दिल्ली में 1765 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन ने बताया है कि सबसे अधिक वो मामले सामने आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
RANJANA