इंटरनैशनल बुक फेयर की हुई शुरुआत: दिल्ली
दिल्ली में आज से इंटरनैशनल बुक फेयर की शुरुआत हो गई है। पुस्तक प्रेमियों का सुबह से ही आना शुरू हो गया। आपको बता दे यह बुक फेयर 12 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 1200 स्टॉल पर आप तरह-तरह की किताबों की खरीद कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मेले में देशी प्रकाशकों के अतिरिक्त 15 से ज्यादा इंटरनैशनल प्रकाशकों ने हिस्सा लिया है। इस बार पुस्तक मेले का विषय ‘महात्मा गांधी’ रखा गया है। गांधी जी पर आधारित एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है जहां अलग-अलग भाषाओं की 500 से ज्यादा किताबें प्राप्त होंगी।
POSTED BY
RANJANA