दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को भेजा चौथा नोटिस
दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद को चौथी बार समन भेजा है। इस दौरान पुलिस ने मौलाना साद को सरकारी लैब में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार, चौथी बार मौलाना साद को नोटिस इसलिए भेजा गया है चूंकि वह टेस्ट में मदद नहीं कर रहा है।
बता दें कि अभी जल्द में ही तब्लीगी के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद के अधिवक्ता ने दावा किया था कि मौलाना ने प्राइवेट और सरकारी लैब से कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराया है। सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसी के साथ ही वकील ने यह भी क्लेम किया था कि क्राइम ब्रांच को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है।
RANJANA