दिल्ली पुलिस डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को करा रही है भोजन मुहैया
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं। बता दे दिल्ली-एनसीआर में 126 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वही, कोरोना वायरस से अब तक 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, लॉकडाउन के चलते लिए दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आदेश दिया गया है कि अब शाम चार बजे के बाद कोई अपने घर से न निकले।
इस दौरान दिल्ली पुलिस पीआरओ ने खबर दी कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में पुलिस 1.5 लाख से अधिक लोगों को भोजन मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा यदि कोई आपात स्थिति मेंं है, तो वे हमें हमारे हेल्पलाइन नंबर 112 या 23469526 पर कॉल कर सकते हैं। वही, डीएमआरसी ने कोरोना के कारण प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने 14500 कर्मचारियों की एक दिन का मूल वेतन दान करने का निर्णय लिया है।
RANJANA