दिल्ली के 8 इलाके हुए कंटेनमेंट घोषित
दिल्ली में पूर्वी जिला प्रशासन ने कोराेना वायरस के मामलों में की रोकथाम के लिए आठ इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया हुआ है। बता दे यहां रहने वाले लोग न तो बाहर जा सकते हैं और न ही कोई बाहरी व्यक्ति यहां आ सकता है। इसी के साथ इन इलाकों में रहने वाले छह हजार लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद मुस्तैदी बरतते हुए कंटेनमेंट का फैसला लिया है। जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन इलाकों को प्रशासन कंटेनमेंट कर रहा है।
इस दौरान पूर्वी जिले के जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आठ इलाके मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नंबर-एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर-4, आइ एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूर ध्वज और वसुंधरा एंक्लेव का मनसारा अपार्टमेंट को कंटेनमेंट किया है।
RANJANA