दिल्ली की हवा में घुसा ज़हरीलापन
दिल्ली-एनसीआर की हवा और खराब हो गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति यानी पुअर केटेगरी में था लेकिन अब ये वैरी पुअर केटेगरी में पहुंच गया है.
बता दे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर चला गया है ,जो कि खतरे की घंटी है. साथ ही गुरुवार सुबह ये 312 अंक तक पहुंच गया. इलाके के हिसाब से देखें तो मथुरा रोड का 314, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 322, आया नगर का 315, चांदनी चौक का 339, और एयरपोर्ट का 307 रहा है.