दिल्ली-एनसीआर में आज से होंगे जेनरेटर बंद
दिल्ली-एनसीआर को गैस चैंबर बनने से रोकने के लिए मंगलवार से ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। इसके तहत पहली बार दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में भी डीजल जेनरेटरों पर रोक होगी। साथ ही पिछले दो साल से एनसीआर को इस नियम से छूट मिल रही थी, लेकिन इस बार इन्वायरमेंट पलूशन प्रिवेंशन ऐंड कंट्रोल अथॉरिटी सख्त रुख अपनाए हुए है।
तो वहीँ आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सभी हाईराइज इमारतों ने जेनरेटर नहीं चलेंगे। इस बारे में सोसायटियों में नोटिस लगा दिए गए हैं। वहीँ आपात सेवाएं और लिफ्ट के लिए यह नियम लागू नहीं होंगे। बता दे सोमवार को नोएडा में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 276 एवं ग्रेटर नोएडा में 296 पॉइंट दर्ज किया गया है।
POSTED BY : KRITIKA