दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर हुई जहरीली, दिखी स्मॉग की चादर

दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले कुछ दिनों से राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन आज सुबह उठते ही एक बार फिर से सांस लेने में परेशानी महसूस हुई है। बता दे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत एनसीआर के पूरे इलाके में एक बार फिर से स्मॉग की चादर छाई हुई है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जो 300 और 250 के करीब आ चुका था, अब वह फिर से 450 के आसपास जा पहुंचा है।
साथ ही सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च के मुताबिक नैशनल कैपिटल में सुबह 8:30 के करीब इंडेक्स औसतन 376 के करीब रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीँ मौसम में हल्की ठंडक बढ़ने और हवा में तेजी न होने के चलते इस समस्या से फिलहाल निजात मिलना भी मुश्किल लग रहा है।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *