दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से हुई खराब
एक बार फिर से दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. कई दिनों की राहत के बाद हवा में प्रदूषकों की मात्रा फिर से बढ़ गई है. एनसीआर के इलाके गाजियाबाद में यह 400 को पार कर गया है, जो गंभीर की श्रेणी में आता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा खराब होने की शुरुआत आज से शुरू हो गई है
सूत्रों के अनुसार, तापमान गिरने और हवा की गति में कमी आने की वजह से शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. बुधवार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर वायु गुणवत्ता 280 दर्ज की गई. वहीं गाजियाबाद में यह 333, गुड़गांव में 266 और ग्रेटर नोएडा में 286 दर्ज की गई थी.
POSTED BY
RANJANA