दिलीप घोष ने महिलाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर दिया बयान: बंगाल
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और गलत बयानबाजी पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री फिरहाद हाकिम का विरोध करते हुए लोगों से उनका बहिष्कार करने पर जोर देने को कहा,
घोष ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं का एक वर्ग सड़कों पर भड़काऊ नारे लगा रहा है। यह चिंता का विषय है और राज्य की संस्कृति, महिला आत्म सम्मान, सामाजिक मूल्यों के लिए भी ठीक नहीं है।
RANJANA